Friday, May 5, 2017

Rethinking Management Education from Chanakya to Adam Smith" विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

-इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आइसोल फाउंडेशन कर रहा कार्यक्रम का आयोजन, संचार मंत्री मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि
-दिल्ली विश्विद्यालय के कुलपति भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में "Rethinking Management Education from Chanakya to Adam Smith" विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है| आइसोल फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम छह से सात मई तक चलेगा| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा होंगे| कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी तथा संचार मंत्री मनोज सिन्हा के उद्घाटन भाषण के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार सतीश के सिंह विषय पर अपने विचार रखेंगे|
कार्यक्रम की कन्वेनर और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, दिल्ली विश्विद्यालय की प्रोफेसर सुनीता सिंह सेनगुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से विषय विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं| साथ ही दिल्ली विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी ने भी कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की है| उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों के दौरान प्रबंधन में वैदिक संस्कृति, अध्यात्म और नैतिकता के महत्त्व पर विचार-विमर्श किया जाएगा| देशभर से आने वाले विषय विशेषज्ञ 'मैनेजमेंट एजुकेशन' से जुड़े विभिन्न तथ्यों की पड़ताल करेंगे|

Sunday, September 11, 2016

Swami Vivekananda’s Teachings Add Value to Multinational Corporations

Integrating Spirituality and Organizational Leadership Foundation (India & USA) sources its inspiration from Swami Vivekananda and is Commemorating 125th year of his Chicago Lecture by organizing World Congress on Vedic Foundations of Management Science during September 11-15, 2018 in the same hall  (now known as Fullerton Hall) and at the same venue (The Art Institute of Chicago).
The Pre Launch of the Conference took place today (September 11, 2016) amidst the presence of galaxy of dignitaries in the Conference Hall (First Floor) of Indian Institute of Public Administration. ISOL Foundation also launched the digital site of Rebuild India today.
Prof. Sunita Singh Sengupta, Founder and Conference Chair of Chicago Conference 2018 presented the background of 2018 Conference. ISOL Foundation already organized a prelude to 2018 Conference in 2015 on Swami  Vivekananda on “Spirituality for Global Economic Development”. Dr. J.L.Raina, Chairman, ISOL  Foundation  Board of Governors welcomed the speakers and guests.
 Shri Manoj Tiwari, Member of Parliament was the Chief Guest. Prof. Kapil Kapoor, Chancellor, Mahatma Gandhi International Hindi University delivered the keynote address. The Other distinguished speakers were Swami Sarvasthananda, Adhyaksha, Shri Ramakrishna Ashram, Rajkot, Ms. Padamja Ruparel, President, Indian Angels Network, Shri Hanumanta Rao Gaikawad, Founder & Managing Director, BVG India Ltd., Prof. R. Balasubramanium, Founder & President, Swami Vivekananda Youth Movement, Founder & Chairman, Grassroots Research & Advocacy Movement, Shri D.R. Kaarthikeyan, Former Director General Human Rights Commission, Shri Dilawar Singh, Director General, Nehru Yuva Kendra Sangathan, Shri Dharmesh Joshi, Founder, Rebuild India Initiative, Prof. J.K. Mitra, Former Professor and Dean, Faculty of Management Studies, University of Delhi and Chairman, ISOL Research Foundation, Dr. A.K. Merchant, General Secretary, The Temple of Understanding, India.
Some of the important dignitaries who attended the Conference were Dr. Rabi Kar, Principal, Shyam Lal College, Dr. Ruchika Ramakrishna, Shri Rajesh Jain, Shri  Sandeep Mishra, Shri Rakesh Kumar, Shri S.N.Sahu and many more. The youths were well represented.

Sunday, March 8, 2015

बिहार में छटते दिख रहे हैं राजनैतिक उथल-पुथल के बादल

"दिल्ली में त ताबड़तोड़ वोट हो रहल हईं हो, बिहार के की चल रहल हईं?" कुछ इसी तरह के सवाल लोग जगह-जगह एक दूसरे से पूछते देखे गए थे, जब कुछ दिनों पहले बिहार के उपर राजनीतिक संकट के बादल छाए थे. देश भर की नजरें दिल्ली चुनाव पर जरूर टिकी रही परंतु इसी बीच बिहार का राजनीतिक पारा भी अपने चरम पर रहा.
हर पल राजनैतिक घटनाक्रम करवट ले रही थी.  राज्य भर में हर किसी की नीगाहें मीडिया पर टिकी हुई थीं कि राजनैतिक गलियारों से पता नहीं कब, कौन सी खबर छन कर बाहर आ जाए. समान्य दिनों में जैसे-तैसे एक अखबार पढ़ने वाले लोग भी कई-कई अखबारों के पन्ने पलट रहे थे. उस दौरान लोग अखबारों के बाद टेलीविजन चैनल के माध्यम से अपनी उत्सुकता कम करने में लगे रहे. परंतु समय बीतने के साथ-साथ लोगों की उत्सुकता घटने की बजाए बढ़ती ही जा रही थी।
कभी लग रहा था कि नीतीश-मांझी मुलाकात के बाद जद (यू) और सरकार दोनों ही मझधार से निकल जाएगी, तो कभी लगता था कि राष्ट्रिय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव कोई बीच का रास्ता सुझाएंगे, तो कभी लगता था कि साईकल पर सवार हो कर कोई आयातित आइडिया ही आ जाए. परंतु सब अनुमान धरे के धरे रह गए. जनता दल (यू), भारतीय जनता पार्टी और तत्कालिन सरकार के खेवनहार, भाजपा की नई उम्मीद तथा जदयू व नीतिश कुमार के गले की फांस जीतन राम मांझी अपना-अपना खेल खेलने में लगे हुए थे. परंतु संख्या बल के सामने सब को नतमस्तक होना पड़ा. मांझी जी को अपनी सरकार बचाने की कवायद को समय से पहले विराम देना पड़ा. भाजपा की स्थिति उस टीम की तरह हो गई, जब किसी टीम का भविष्य इस बात पर टिका होता है कि आगे दो अन्य टीमों के होने वाले मैच का विजेता कौन होगा और वह बहुप्रतिक्षित मैच बारीश से धुल जाता है. जनता दल परिवार के खेमे में विजयी मुस्कान फैल गई.
इन सब के बीच आम जनता के साथ-साथ सबसे बड़ी राहत भरी सांस ली बिहार के पत्रकार बंधुओं ने, जिनका बिहार में चल रहे राजनीतिक ड्रामें के चलते पिछले एक पखवारे से अधिक समय से जीना मुहाल हो गया था. कुछ का दर्द तो यह था कि उन्होंने हफ्ते भर से अपना मोजा तक नहीं बदला था. 
लेकिन अब होली का रंग तो उतरा ही चुका है, बिहार के राजनीतिक गलियारों में भी शांति छायी हुई है.

दावों और वादों के बीच बिहार में उच्च शिक्षा का परिदृश्य

बिहार में उच्च शिक्षा की स्थिति का आकलन इससे किया जा सकता है कि अभी भी कक्षा में विद्यार्थियों की 75% प्रतिशत उपस्थिति सिर्फ कागजों तक सीमित है। कुछ राज्यों में जहां स्नातक तक के छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमीट्रीक सिस्टम लगा दिया गया है, वहीं बिहार में उच्च शिक्षा में सुधार की जो कवायद चल रही है उसमें सबसे बड़ी बाधा आधारभूत सुविधाओं की कमी के साथ-साथ कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। अब सवाल यह है कि जब शिक्षक ही नहीं हैं तो विद्यार्थी कक्षा में उपस्थित रहकर भी आखिर किसके भरोसे आसमान में सुराख करेंगे? क्या डेस्क-बेंच, कुर्सी-टेबल और दिवारों के भरोसे? शिक्षकों की संख्या में कमी का आलम यह है कि बिहार के सौ से अधिक कॉलेजों के नैक एक्रेडेशन का आवेदन नैक के द्वारा सिर्फ इसलिए वापस कर दिया गया, क्योंकि उन कॉलेजों में एक्रेडेशन के लिए आवश्यक कम से कम 12 शिक्षकों की संंख्या भी नहीं थी। यह स्थिति सिर्फ सामान्य विषयों की ही नहीं है, बल्कि तकनीकी और व्यवसायिक विषयों का हाल भी एक जैसा ही है. तकनीकी और व्यवसायिक विषयों की कक्षाएं ज्यादातर ऐसे अतिथि शिक्षकों के भरोसे संचालित की जा रही हैं, जो यूजीसी द्वारा निर्धारित न्यूनतम अहर्ताएं भी नहीं रखते.  
इतना ही नहीं पूरे बिहार में एक-दो विश्वविद्यालयों को छोड़ दिया जाये तो किसी भी विश्वविद्यालय का अकादमिक सत्र सही समय पर नहीं चल रहा है।  शिक्षकों की संख्या तो कम है ही साथ ही कहीं भवन है तो बैठने की व्यव्स्था नहीं है, कहीं भवन और बैठने की व्यवस्था है तो प्रयोगशाला संसाधनों की कमी से जूझ रहा है तथा पुस्तकालयों में एक तो किताबों की संख्या बहुत कम है और जो हैं भी उन्हें उचित प्रबंधन के अभाव में दिमक चाट रहे हैं।
यहां सरकारी और प्रशासनिक रूप से चाहे जो भी वादे और दावे किए जा रहे हों या फिर जिन वजहों से इन दावों और वादों को अमली-जामा पहनाने में दिक्कत आ रही हो परंतु यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि इन दावों और वादों के बीच विद्यार्थियों के भविष्य को जरूर सूली पर लटकाया जा रहा है.

Thursday, February 19, 2015

भारतीय राजनीति के दाव-पेंच

कहते हैं वैश्विक स्तर पर राजनीतिक मूल्यों का क्षरण प्रथम विश्वयुद्ध के समय से ही शुरू हो गया था. इस संदर्भ में इतिहासकार रॉबर्ट वोल से लेकर नॉरमन कैनटर तथा एच.जी. वैल्स आदी ने लिखा भी है कि पहले विश्वयुद्ध के बाद सामाजिक संबंधों, पहनावे के साथ-साथ राजनैतिक मुल्यों में भी गिरावट दर्ज की गई.
वर्तमान दौर की भारतीय राजनीति के दाव-पेंच को देख कर यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि यह मूल्यों और विचारों को नये रूप में परिभाषित करने में लगा हुआ है. जो आप पार्टी अपना पहला चुनाव शिला दिक्षित और कांग्रेस पार्टी को पानी पी-पी कर कोसते हुये लड़ी थी, जरूरत पड़ने पर वही आप पार्टी उसी कांग्रेस के सहयोग से सरकार बना लेती है. महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा द्वारा जिस पार्टी को ‘नेशनल करप्ट पार्टी’ करार दिया गया, जरूरत पड़ने पर उसी पार्टी के सहयोग से अपनी राजनीतिक रोटी सेकने लगी. अभी बिहार की राजनीतिक में भी रोज नये दाव-पेंच खेले जा रहे हैं, जिसमें न तो नैतिक मूल्यों के लिए कोई जगह है और न ही कोई विचार बचा है. हर पार्टी दूसरी पार्टी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रही है. जिस राजनीति का मूल उद्देश्य सेवा और जन सरोकार होना चाहिए उसका मूल उद्देश्य कुर्सी बना हुआ है. जद (यू) भाजपा पर बिहार को राजनीतिक अस्थिरता के दलदल में धकेलने का आरोप मढ़ रही है तो भाजपा का आरोप है कि सत्ता में बने रहने के लिये जद (यू) उसी पार्टी से हाथ मिला चुकी है जिसके विरोध में जनता ने उसे जनादेश दिया है.
पर इन सब आरोप-प्रत्यारोपों से आम जनता को क्या? वह तो खुद को उस द्रौपदी के स्थिति में पाकर खूद को ठगा महसूस कर करी है जिसके किस्मत में एक के द्वारा उसे जुआ में दाव पर लगाना लिखा है तो दूसरे के द्वारा उसका चीरहरण करना.

Thursday, October 2, 2014

5th International Conference on Integrating Spirituality and Organizational Leadership


ISOL Foundation announces the 5th International Conference on Integrating Spirituality and Organizational Leadership in Chicago during September 10-15,2014
Mission
Inspired by the ideals of Sri Ramakrishna Paramahamsa of a‘Universal Religion' based on the synthesis of sectarian beliefs. He had boldly practiced Hinduism, Christianity, and Islam and was an embodiment of theoneness of different religions through profound realization of the ultimate reality. That reality beset in thecore of spirituality constitutes the common ground of all religions. The harmony of religions and realization of the spiritual elements that bind the humanity forms the cardinal principles and the driving force of ISOLFoundation. The logo depicts nine prominent religions leading to one religion - the Religion of Humanity.
Contact Info:
Phone
098 73 167484


Email-



Website:
Description
The Conference ISOL Foundation- an initiative inspired by the philosophy of Sri Ramakrishna Paramahamsa, the Sage behind the great awakening in India in the latter part of 19th Century. His disciple, Swami Vivekananda made a landmark speech at the World's Parliament of Religions during September 11-27, 1893 at The Art Institute of Chicago that brought the change in the perceptions on India in the western countries. On the 122nd Anniversary of this historic lecture of Swami Vivekananda, ISOL Foundation announces the 5th International Conference on Integrating Spirituality and Organizational Leadership in Chicago during September 10-15, 2015.

Way back in 2007, the Foundation had launched a Series of International Conferences on Integrating Spirituality and Organizational Leadership. Since then, every alternate year, we have been organizing this mega event: 2007, 2009, 2011, & 2013 and 2015 is proposed to be held at Chicago.

The focus of ISOL 2015 is on “Spirituality for Global Economic Development” and aspires to again bring together the corporate leaders, academicians, representations from Governmental organizations and non - governmental organizations etc. from USA, Europe, Australia, Africa, Middle East and Asia to systematically explore the nature, determination and implications of the spiritual dimensions of global economic development. The central theme of the deliberations is to address the ethical and moral value that needs to be reinforced for a healthy business environment that is sustainable for individual, societal and economic growth.